Homeराज्यमध्यप्रदेशनदी में डूबने से युवक की मौत, साथ नहा रहे दोस्तों ने...

नदी में डूबने से युवक की मौत, साथ नहा रहे दोस्तों ने बचाने की कोशिश, लेकिन असफल रहे

 बड़वानी ।  मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में नदी के तेज बहाव में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना ग्रामीण अंचल की धमनी नदी की है, जहां युवक का शव डूबने के बाद कुछ दूरी पर बहकर एक बड़े पत्थर में फंस गया। युवक के साथ नहा रहे उसके दोस्तों ने उसे डूबते देखा तो उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।  इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो उसके दोस्तों ने ही बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक का शव चट्टान में फंसकर नदी के बीच में रुक गया था। उसके दो साथी तुरंत नदी की तेज धार में कूदे, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वे हिम्मत नहीं जुटा पाए। फिर भी, एक युवक किसी तरह मृतक के शव तक पहुंच गया और उसे चट्टान के ऊपर खींचकर पकड़ लिया।

जिसके बाद चार युवक भी मदद के लिए वहां पहुंचे और उन्होंने मिलकर शव को नदी के बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान दो युवकों का हाथ छूट गया, लेकिन किसी तरह वे शव तक पहुंच गए। आखिरकार, उनमें से एक युवक मृतक के शव को कंधे पर उठाकर नदी के तेज बहाव से बाहर निकाल लाया। शव को पानसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम किया गया है। पानसेमल थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने बताया कि हादसा शाम को हुआ जब दीपक पिता बाबूलाल तिरमले (27)  निवासी मत्राला नदी में नहाने गया था। हाल ही में हुई बारिश के कारण नदी का बहाव तेज था, जिसमें वह युवक बह गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe