Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर के केंद्रीय जेल पहुंच जेल...

कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर के केंद्रीय जेल पहुंच जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से किया मुलाकात…

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर के केंद्रीय जेल पहुंच चुके हैं, सचिन पायलट विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे। बलौदा बाजार हिंसा मामले में देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। इसके पहले भी प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी जेल में जाकर देवेंद्र यादव से मिल चुके है। वही कांग्रेस के नेताओं ने अपने बयान में बताया है कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड़यंत्र बताते हुए राज्य सरकार की विफलता व तानाशाही पूर्ण कार्रवाई कहा है। भिलाई विस क्षेत्र में अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए झूठे व बेबुनियाद आराेप लगाकर देवेंद्र यादव को परेशान किया जा रहा है। गत दिनों हुए समाजिक सभा में उनके निमंत्रण पर यादव कुछ समय के लिए जनता के बीच नीचे बैठै हुए थे। वे उपर मंच तक भी नहीं गए थे। जो आरोप श्री यादव पर लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद तथा आधारहीन है। यादव को गिरफ्तारी के दाैरान एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई, जो भी नोटिस दिया गया वह कानूनी धारा 160 के तहत दिया गया है। जो गवाही की नोटिस होती है। गवाही लेने की बात कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। विधायक देवेंद्र यादव को धोखा देकर के गिरफ्तार किया गया है। यह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है। बलौदाबाजार की घटना ने पूरे प्रदेश के लोगों के मन में भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं। प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने में पूरी तरीके से असमर्थ रही है। जनता के सवालों के दबाव में आकर सरकार ने अपनी विफलता को छिपाने के लिए विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कराया है। बलाैदाजार जैसी गंभीर घटना के लिए किसी भी वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री को अभी तक जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। समय रहते यदि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य के असली आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता तो बलाैदाबाजार जैसी घटना की परिस्थिति ही उत्पन्न नहीं हाेती। बाबा गुरू घासीदास के बताए शांति व सद्भावना के मार्ग पर चलने वाले प्रदेश के वृहद आबादी वाले समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना भाजपा को भारी पड़ेगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe