Homeखेलमोहम्मद रिजवान ने लपका शानदार कैच, पूर्व कप्तान ने लगा लिया गले

मोहम्मद रिजवान ने लपका शानदार कैच, पूर्व कप्तान ने लगा लिया गले

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया है। रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच में मेजबान टीम को यहां तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी ने। बल्ले से छाने के बाद रिजवान विकेटकीपिंग में भी छा गए। इस मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने एक शानदार कैच लपका।

पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 448 रनों पर घोषित कर दी। रिजवान ने 171 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 239 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। सउद शकील ने 141 रनों की पारी खेली।

रिजवान का हैरतअंगेज कैच

बांग्लादेश ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 27 रनों के साथ की। टीम के खाते में चार रनों का ही इजाफा हुआ था कि टीम के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन पवेलियन लौट गए। उनको वापस भेजने में बहुत बड़ा हाथ रिजवान का था। नसीम शाह ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। गेंद जाकिर से काफी दूर थी, लेकिन उन्होंने इस गेंद को कट करना चाहे। इसी में गेंद उनके बल्ले किनारा लेकर पीछे पहली स्लिप पर खड़े बाबर आजम के पास गई।

गेंद बाबर के चेहरे के ठीक सामने थी, लेकिन बाबर ने ये कैच नहीं लिया क्योंकि दाईं तरफ खड़े विकेटकीपर रिजवान ने हवा में छलांग मारी और बाबर के चेहरे के सामने से ही गेंद को लपक लिया। इसके बाद जब रिजवान उठे तो बाबर ने उन्हें गले लगा लिया। जाकिर ने 12 रन बनाए।

दोहरे शतक से चूके रिजवान

रिजवान इस मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जमा सकते थे, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पहले ही पारी घोषित कर दी। इसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर मसूद पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर रिजवान को दोहरा शतक लगाने से रोक दिया। हालांकि, शकील ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि रिजवान को पहले ही बता दिया गया था कि 450 रनों के आस-पास पारी घोषित कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe