Homeखेल'मैंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं'....रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी और WTC...

‘मैंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं’….रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी और WTC पर कड़ी चेतावनी

भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अगले साल होने वाले दो अहम खिताबों पर है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों ट्रॉफी को उठाने के लिए उतावले हैं। अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और अगले साल ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। रोहित इन दोनों ट्रॉफियों को जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। रोहित ने कहा है कि उनके अंदर खिताब जीतने की भूख है और पांच आईपीएल ट्रॉफी उसी का उदाहरण है।

हालांकि, भारत ने अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की नहीं की है, लेकिन उसकी दावेदारी मजबूत है। पिछले दो बार से टीम इंडिया टेस्ट का फाइनल हार रही है। रोहित चाहते हैं कि इस बार वह ये ट्रॉफी हर हाल में जीतें।

'मैं रुकने वाला नहीं'

रोहित ने सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स के दौरान कहा कि उनके अंदर ट्रॉफी जीतने की भूख है और एक बार जब जीत का स्वाद चख लिया जाता है तो फिर ये आदत बन जाती है। रोहित ने कहा, "मैंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं इसका कारण है। मैं रुकने वाला नहीं हूं, क्योंकि एक बार जब आप मैच जीतने, ट्रॉफी जीतने का स्वाद चख लेते हैं तो आप रुकना नहीं चाहते। एक टीम के तौर पर हम लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। हम भविष्य में बेहतर होने की कोशिश करते रहेंगे।

चिंताजनक शुरुआत

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल जीता है। उन्हीं की कप्तानी में भारत ने हाल ही में 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है। इसके बाद रोहित की नजरें अब टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। हालांकि, नए कोच गौतम गंभीर के साथ रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की शुरुआत अच्छी नहीं की है। भारत को श्रीलंका ने हाल ही में अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में मात दी थी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe