Homeव्यापारZomato से डील के बाद Paytm के शेयरों में आई तेजी, 2%...

Zomato से डील के बाद Paytm के शेयरों में आई तेजी, 2% की हुई वृद्धि

शेयर बाजार में आज स्टॉक ऑफ द डे में जोमैट और पेटीएम के शेयर फोकस में है। बुधवार को One97 कम्युनिकेशंस की मूल कंपनी) और जोमैटो के बीच डील की सूचना आई थी। इस डील के बाद आज बाजार खुलने से पहले ही निवेशकों का फोकस दोनों कंपनियों के शेयर पर था।

पेटीएम और जोमैटो के शेयर का हाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पेटीएम के शेयर 2.09 फीसदी की तेजी के साथ 585.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर फिनटेक कंपनी के शेयर 1.82 फीसदी चढ़कर 584.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

इंट्रा-डे ट्रेडिंग पर पेटीएम के शेयर 5 फीसदी चढ़कर बीएसई पर 604.70 रुपये और एनएसई पर 604.45 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं।

अगर जोमैटो के शेयर की बात करें तो आज कंपनी का स्टॉक फ्लैट ट्रेड कर रहा है। बीएसई पर जोमैटो का शेयर 260.30 रुपये और एनएसई पर 260 रुपये प्रति शेयर के आस-पास ट्रेड कर रहा है।

पेटीएम और जोमैटो के बीच हुई डील

बुधवार को जोमैटो और One97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम की मूल कंपनी) ने बताया कि उनके बीच Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग को लेकर डील हुई है। जोमैटो Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग कारोबार खरीद रही है। यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुआ।

इस डील के लिए दोनों कंपनियों के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। अब मूवी और स्पोर्ट्स टिकटिंग का कारोबार OTPL (Orbgen Technologies Pvt Ltd), WEPL (WEPL Wasteland Entertainment Pvt) में ट्रांसफर होगा। मूवीज टिकटिंग का कारोबार OTPL और स्पोर्ट्स और इवेंट टिकटिंग का कारोबार WEPL में रहेगा।

12 महीने तक पेटीएम ऐप फिल्में, खेल और इवेंट सहित मनोरंजन टिकटिंग कारोबार उपलब्ध होगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe