Homeविदेशआरएसएफ के हमले में 28 नागरिक मारे गए 

आरएसएफ के हमले में 28 नागरिक मारे गए 

खार्तूम । पश्चिमी सूडान में राजधानी एल फशर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के हमले में करीब 28 नागरिक मारे गए और 46 अन्य घायल हुए है। कार्यवाहक गवर्नर अल-हाफिज बखेत ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, आरएसएफ मिलिशिया ने बाजारों और नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी की नरसंहार किया। गवर्नर के अनुसार, सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) और डारफुर क्षेत्र में सशस्त्र आंदोलन के संयुक्त बल ने अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के हमले को विफल करने में कामयाबी हासिल की थी और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया।
गवर्नर ने कहा, राजधानी एल फशर मजबूत और दृढ़ रहेगा और जल्द ही विद्रोहियों से मुक्त होगा। आरएसएफ ने हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। अल फशर में एसएएफ और आरएसएफ के बीच भीषण संघर्ष 10 मई से ही चल रहा है। 15 अप्रैल, 2023 से सूडान में एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक संघर्ष चल रहा है, जिसके चलते कम से कम 16,650 लोगों की जान जा चुकी है। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe