Homeराजनीतीकांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही पूछताछ के लिए...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही पूछताछ के लिए तलब करेगा 

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के चलते  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही पूछताछ के लिए तलब कर सकता  है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। अनियमितताओं की जांच को लेकर ईडी निष्कर्ष तक पहुंचना चाहता  है और ऐसे में कांग्रेस सांसद से फिर पूछताछ की जा सकती है। खास बात है कि ईडी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुका  है। रिपोर्ट के अनुसार, एक ईडी अधिकारी ने बताया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड जांच को पूरी करने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड  जांच को पूरा करने और अभियोजन शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि केस ट्रायल के लिए जाए। राहुल गांधी समेत इससे जुड़े सभी लोगों को जल्दी बुलाया जा सकता है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब करने पर विचार कर रही है या नहीं।
जून 2022 में भी राहुल गांधी से ईडी ने चार दौर की पूछताछ में करीब 40 घंटों तक सवाल-जवाब किए थे। साथ ही सोनिया गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी। खास बात है कि रायबरेली सांसद ने कुछ दिनों पहले ही आशंका जताई थी कि उनके खिलाफ ईडी रेड की तैयारी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने नहीं बताया था कि किस केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ऐक्शन लो सकती है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe