Homeराज्यछत्तीसगढ़स्कूलों में भरा पानी.....13 तक बारिश का यलो अलर्ट 

स्कूलों में भरा पानी…..13 तक बारिश का यलो अलर्ट 

रायपुर । ​छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक के लिए कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए अलर्ट है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों बारिश हो रही हैं।
यहां स्कूलों में पानी भरने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। गांव के कच्चे रास्ते खराब हो चुके हैं और लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से जारी यलो अलर्ट में कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इनमें बलौदाबाजार, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर शामिल हैं। जांजगीर-चांपा में भारी बारिश के बीच शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नेगुरडीह की स्कूल की छत से पानी टपक रहा है। मध्यान्ह भोजन की सेवा और रेगुलर क्लासेस पर असर पड़ा है। स्कूल परिसर के बाहर पानी निकासी न होने  से जल भराव हो गया है। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि खंड विकास अधिकारी विजय लहरे को सूचित किया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्कूल में 41 स्टूडेंट हैं जो बारिश की वजह से परेशानी से जूझ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe