Homeदेशदेश के कई राज्य भारी बारिश से पानी-पानी,  कई गांव बाढ़ की...

देश के कई राज्य भारी बारिश से पानी-पानी,  कई गांव बाढ़ की चपेट में, शहरों में जलभराव  

नई दिल्ली । देश के कई हिस्सों में बारिश से बाढ़  जलभराव के हालात हैं। उत्तराखंड के रुड़की में हुई मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों से लेकर हाइवे तक हर जगह कई फीट तक जलभराव देखने को मिल रहा है। रुड़की देहरादून हाइवे पर लोगों को कई फीट पानी से गुजरना पड़ा। साथ ही कई लोगों के वाहन भी बंद हो गए। आपको बता दें कि रुड़की शिक्षा नगरी पानी पर तैरती हुई नजर आई। शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखा। साथ ही सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई स्थान जलमग्न हो गए और यात्रियों को सड़कों पर परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा के यमुनानगर जिले में भारी बारिश के कारण सोम नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर और अंबाला समेत कई स्थानों पर बारिश हुई।अंबाला, लुधियाना, मोहाली और गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया।मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 129.7 मिलीमीटर बारिश हुई। 
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार दोपहर भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात जाम हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में और बारिश होने का अनुमान जताया है।आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो बेहद खराब मौसम और आवागमन में संभावित व्यवधान के लिए ‘तैयार रहने का संकेत देता है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe