Homeमनोरंजनपुष्पा 2 का क्लाइमैक्स श्रीलंका में शूट होगा

पुष्पा 2 का क्लाइमैक्स श्रीलंका में शूट होगा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हर किसी को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। निर्माता भी अल्लू अर्जुन की फिल्म को बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच ‘पुष्पा 2’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है। इसमें बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए मेकर्स ने लोकेशन ढूंढ लिया है। हाल ही में मेकर्स ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ के क्लाइमैक्स की शूटिंग चल रही है। फिल्म के कुछ खास एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग श्रीलंका में होगी। खबर है कि हैदराबाद शेड्यूल की शूटिंग खत्म करने के बाद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ टीम शूटिंग के साथ श्रीलंका के जंगलों में शूट करेंगे। सोर्स ने कहा, ‘सितंबर के महीने में फिल्म की शूटिंग श्रीलंका के जंगलों में होगी, जिसमें अल्लू के साथ अन्य कैरेक्टर्स के कुछ सीन्स शूट किए जाएंगे. इसके साथ ही कुछ एक्शन सीन्स को भी फिल्माया जाएगा।’

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe