Homeराज्यचीनी मांझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चीनी मांझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटी दिल्ली पुलिस ने पतंजबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले चाइनीज मांझे के खिलाफ एक खास अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने रोहिणी, भजनपुरा और आजाद मार्केट में की गई छापेमारी में 12 हजार से ज्यादा चाइनीज मांझा के रोल की बरामदगी के साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अवैध रुप से इन चाइनीज मांझों के भंडारण और बिक्री में लिप्त थे। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, अदनान, मोहम्मद आकिब, असजद और प्रेमचंद के रूप में हुई है। इनके कब्जे से कुल 12 हजार 143 चाइनीज मांझे के रोल बरामद किए गए हैं। इन्हें रोहिणी, भजनपुरा और आजाद मार्केट में की गई छापेमारी में पकड़ा गया है। एडिशनल सीपी संजय भाटिया के मुताबिक पहली छापेमारी रोहिणी सेक्टर सात में की गई, जहां के एक दुकान और गोडाउन में छापेमारी की कार्रवाई के बाद चाइनीज मांझे के 11,820 रोल जब्त किए गए हैं। यहां से क्राइम ब्रांच ने अदनान नाम के आरोपी को पकड़ा है। रोहिणी इलाके से ही एक और आरोपी प्रेमचंद को भी गिरफ्तार किया गया जो अवैध चाइनीज मांझों की बिक्री में लिप्त था। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में की गई छापेमारी में क्राइम ब्रांच ने चाइनीज मांझे के 240 रोल के साथ एक आरोपी मोहम्मद आकिब को जबकि आजाद मार्केट से 60 रोल के साथ आरोपी असजद को गिरफ्तार किया। बता दें कि चाइनीज मांझे पर देश भर में प्रतिबंध के बावजूद इसे विभिन्न बाजारों में अवैध रूप से बेचा जा रहा है। चाइनीज मांझे से जुड़ी घटनाओं की संख्या जुलाई माह के अंतिम सप्ताह और अगस्त माह के पहले पखवाड़े में बढ़ जाती है। जब पतंगबाजी सबसे अधिक होती है। फिर, चार दिन बाद 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) है। ऐसे में दिल्ली पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है। ताकि इससे होने वाले हादसों पर लगाम लगाया जा सके। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe