Homeराज्य15 साल बाद लौटा युवक फिर हुआ लापता 

15 साल बाद लौटा युवक फिर हुआ लापता 

समस्तीपुर । समस्तीपुर में 15 साल बाद एक युवक अपने घर वापस लौट आया। वह 13 साल की उम्र में गायब हो गया था, लेकिन अब वापस आया। उसकी मां ने उसे पहचान लिया, लेकिन पिता और छोटा भाई उसे पहचान नहीं पाए। वापसी के 5 दिनों बाद 8 अगस्त को फिर से लापता हो गया।
जिसके बाद मां ने इस मामले में अपने छोटे बेटे, पति और दो रिश्तेदार पर शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मां ने कहा कि संपत्ति बंटवारे के डर से छोटे बेटे और पति ने बड़े बेटे को गायब कर दिया है। उसकी चाची  ने बताया कि 13 साल की उम्र में वो अचानक गायब हो गया था। उसने उनकी पहचान की थी। काफी ढूंढ़ने के बाद भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चला था।
पिता और भाई ने जब उसे अपना मानने से इनकार किया तो मां और ग्रामीण हंगामा करने लगे। इसकी सूचना रोसरा थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर हंगामा शांत कराया। पुलिस ने कहा कि सहमति बनने तक वह अपनी मां के साथ रहेगा। इसी बीच 8 अगस्त को वह फिर गायब हो गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe