Homeमनोरंजनअरमान मलिक और Payal की रोमांटिक तस्वीरों ने क्यों किया फैंस को...

अरमान मलिक और Payal की रोमांटिक तस्वीरों ने क्यों किया फैंस को नाराज़?

बिग बॉस ओटीटी 3 से चर्चा में आए अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी पिछले दिनों अपने ब्लॉग में मलिक फैमिली ने अनाउंस किया था कि कृतिका बिग बॉस 18 में भी नजर आएंगी। हालांकि इस बात की अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

पायल ने शेयर की फोटो

वहीं जब अरमान और कृतिका बिग बॉस के घर में थे तो दोनों की इंटीमेट वीडियो भी वायरल हुई थी जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस बीच पायल मलिक घर के बाहर थीं। वह के दूसरे हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं। वह लगातार विक्टिम कार्ड खेलते हुए फैमिली को बचाने की कोशिश कर रही थीं। पायल ने अपने ब्लॉग में अनाउंस किया था कि वो अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी और अरमान मलिक की रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

फैंस ने किया कमेंट

पायल की ये तस्वीरें देखकर फैंस भड़क गए और कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा निकालने लगे। फैंस ने डिवोर्स वाली बात पर कमेंट करते हुए पूछा, 'अब क्या हुआ? एक दूसरे यूजन ने कमेंट किया- 'अब डिवार्स कहां गया? एक अन्य ने कमेंट किया- 'क्या हुआ पायल तो डिवार्स देने वाली थी अरमान को।' पायल ने अरमान से तलाक लेने की इच्छा जताते हुए अपने ब्लॉग्स में कहा था,“मैं नाटक और नफरत से तंग आ चुकी हूं। जब तक यह मेरे बारे में था,मैं ठीक थी लेकिन अब नफरत मेरे बच्चों तक पहुंच रही है। ये बेहद चौंकाने वाला है। मैंने इसी वजह से अरमान से अलग होने का फैसला किया है।' वह कृतिका के साथ रह सकता है और मैं बच्चों की देखभाल कर लूंगी।"

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe