Homeराज्यमध्यप्रदेशबन चुकी है नींव, अब निवेशकों को बुलाने की जरुरत

बन चुकी है नींव, अब निवेशकों को बुलाने की जरुरत

ग्वालियर । ग्वालियर शहर में 28 अगस्त को इन्वेस्टर मीट होने जा रही है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर ष्टरू मोहन यादव को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया था कि इन्वेस्टर मीट ग्वालियर में जरूरी है। क्योंकि हमारी नींव बन चुकी है। अब निवेशकों को बुलाने की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सीएम मोहन का किया धन्यवाद 

​​​​​​​

दरअसल, ग्वालियर में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास महल परिसर में अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि ग्वालियर संभाग में निर्माणधीन सभी योजनाओं की समीक्षा की गई है। सभी महत्वपूर्ण योजनाएं समय सीमा और गुणवत्ता के आधार पर पूरी हो, यही हमारा प्रयास है। पिछले 4 सालों से हमारा ग्वालियर बदलता हुए ग्वालियर की नई रूपरेखा हमने तैय भी कर दी है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अब क्रियान्वन हो रहा है और आने वाले दिनों में ग्वालियर को आकर्षण का केंद्र हम बनाएंगे। 28 अगस्त को ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट भी है] जो मुख्यमंत्री ने आयोजित की है। ये ग्वालियर में बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारी नींव बन चुकी है। अब निवेशकों को बुलाने की जरूरत है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जो उन्होंने मेरे निवेदन को स्वीकार किया और ग्वालियर में 28 तारीख इन्वेस्टर मीट के लिए तय की।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe