Homeराज्यछत्तीसगढ़भालू ने किया हमला,एक की मौके पर ही मौत,दो गंभीर रुप से...

भालू ने किया हमला,एक की मौके पर ही मौत,दो गंभीर रुप से घायल

गौरेला-पेंड्रा
मरवाही-सिवनी के जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में रिफर किया गया है। मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी बदरोड़ी ग्राम पंचायत का है। रविवार की सुबह घासीराम पिता श्यामलाल गोंड (45) निवासी सिलवारी सिवनी, संतलाल पिता पहलवान चौधरी (40) , छाबलाल पिता फूलसिंह गोंड(28), कई अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदू की टहनी लेने जंगल गए थे। ग्रामीण कोकड़ा टोला बदरोड़ी के जंगलों में तेंदू की पेड़ तलाश रहे थे तभी उनका सामना एक भालू से हो गई। भालू अपने दो शवकों के साथ विचरण कर रहा था। ग्रामीणों से अचानक हुए आमना सामना होने पर भालू ने उन पर हमला कर दिया। तीन ग्रामीणों के भालू ने दौड़ाया उन्हे काटने तथा नोचने लगा। अचानक हुए हमले से ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन तीन लोग अपने को नहीं बचा सके। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी के सिर में गहरी चोटें आई हैं। शरीर के अन्य हिस्सों पर बड़े बड़े जख्म हैं। घासीराम की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है और एक 28 वर्षीय युवक छबिलाल भालू के नोचने से दम तोड़ दिया। कुछ ही देर में भालू के हमले की जानकारी गांव वालों को हो गई वे जंगल में गए। ग्रामीणों को देखकर भालू जंगल के अंदर चला गया। इसके बाद घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस मरवाही के माध्यम से सीएचसी मरवाही लाया गया। यहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। मामला गंभीर होने पर दोनों को उपचार के मेडिकल कालेज सिम्स बिलासपुर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe