Homeविदेशकभी न हारने वाले देश की चौतरफा घेराबंदी...लेबनान का इजराइल पर हमला...

कभी न हारने वाले देश की चौतरफा घेराबंदी…लेबनान का इजराइल पर हमला…

काहिरा। कभी न हारने वाला इजराइल अब चौतरफा हमले से घिर गया है। हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के बाद बौखलाए ईरान की सेना इजराइल पर हमले के लिए जहां तैयार है, वहीं  ईरान से पहले लेबनान ने इजराइल पर एक के बाद एक राकेटों की बौछार कर दी। हालांकि इजराइल ने लेबनान की हिजबुल्ला सेना द्वारा किए गए हमले को नाकाम कर दिया। उधर, दावा किया जा रहा है कि सोमवार को ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है।
ईरान में हमास प्रमुख की हत्या से पहले इजराइल ने लेबनान में हिजबुल कमांडर को भी मौत के घाट उतारा था। हिजबुल कमांडर ने गत 28 जुलाई को इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स इलाके में एक फुटबाल मैदान पर राकेटी हमला किया था, जिससे 12 बच्चों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद इजराइल ने हिजबुल्ला को हमास की तरह सबक सिखाने की कसम खाई थी। लेबनान ने अपने कमांडर की हत्या के बाद  100 से अधिक राकेट इजराइल के दक्षिणी शहरों में दागे हैं। संभवत: ईरान के बमवर्षक विमान भी इजराइल पर बमबारी कर सकते हैं। फिलिस्तीन के साथ पहले से युद्ध कर रहा इजराइल अब चौतरफा हमलों से घिर गया है। जहां लेबनान ने हमले शुरू कर दिए हैं, वहीं ईरान भी बड़े हमले की तैयार कर रहा है।

सही वक्त पर अटैक करेंगे


ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सियोस ने दावा किया है कि अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के मुताबिक ईरान इजराइल पर सोमवार को हमला कर सकता है। ईरान के हमले से निपटने की तैयारी में इजराइल की मदद के लिए अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स के चीफ जनरल माइकल कुरेला तेल अवीव पहुंच गए हैं। वहीं खतरे को देखते हुए अमेरिका में मिडिल ईस्ट में अपने हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी सैनिकों और इजराइल की रक्षा के लिए नए फाइटर जेट्स, डिस्ट्रॉयर्स और एयरक्राफ्ट कैरियर्स भेजे जा रहे हैं। अमेरिका ने वादा किया है कि वह इजराइल की हिफाजत जरूर करेगा।

अमेरिका ने इजराइल का साथ दिया


यह मिसाइल हमला इजराइल ने कराया है। अमेरिकी सरकार ने भी इसका सपोर्ट किया है। हानिया जिस गेस्ट हाउस में रुका था, उसके बाहर से ही यह आतंकी ऑपरेशन चलाया गया। हानिया की मौत के दिन हमास के प्रवक्ता और उप-प्रमुख खलील अल हाय्या ने भी कहा था कि तेहरान में जिस घर में हानिया ठहरे हुए थे, उसे सीधे रॉकेट से निशाना बनाया गया। जबकि कई मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि हानिया को बम धमाका कर मारा गया। बम को ईरानी गेस्ट हाउस से 2 से 3 महीने पहले ही फिट कर दिया गया था। इसमें ईरानी इंटेलिजेंस अफसरों की भी मिलीभगत थी। ईरान ने इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इजराइल से बदला लेने का वादा किया
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने इजराइल से बदला लेने का वादा किया था। उसने कहा कि फिलहाल इजराइली बहुत खुश लग रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में वे खूब रोएंगे। नसरल्लाह ने इजराइल से सभी मोर्चे पर खुली लड़ाई का ऐलान किया। उसने कहा कि इजराइल ने रेड लाइन क्रॉस कर ली है। इजराइलियों को पता ही नहीं है कि इन मौतों पर हम कैसा जवाब देंगे। नसरल्लाह की धमकी के कुछ ही घंटे बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एयर स्ट्राइक कर दी।  हिजबुल्लाह ने लेबनान से उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे। इजराइली सेना के मुताबिक इसमें से सिर्फ 5 रॉकेट इजराइली सीमा में दाखिल हो पाए। हमले में किसी नुकसान की खबर नहीं है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe