Homeमनोरंजन12वीं फेल बनाते समय बजट की कमी झेली थी चोपड़ा ने 

12वीं फेल बनाते समय बजट की कमी झेली थी चोपड़ा ने 

मुंबई । बालीवुड के मशहूर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने ’12वीं फेल’ फिल्म को बनाते समय बजट की कमी झेली थी, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया। उन्होंने इस फिल्म के रिलीज के बाद 4 करोड़ की गाड़ी का भी जिक्र किया, जो उन्होंने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की थी। 
विधु विनोद चोपड़ा ने जब अपनी यादों के पिटारे को खोला तो अमिताभ बच्चन और अपनी मां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बजट की कमी के कारण अमिताभ बच्चन के लिए 65,000 रुपये का कमरा बुक करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि कैसे वो खुद मारुति वैन चलाते थे और उन्होंनें बिग बी को 4 करोड़ की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की थी। एक रिपोर्ट मुताबिक, विधु विनोद चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान क्राइसिस में थे। इतनी मुश्किल थी कि मैं या तो अमिताभ बच्चन के लिए रूम बुक करता तो फिर सैफ, संजय को नहीं ले पाता और मैं फिल्म ‘एकलव्य’ नहीं बना पाता।
 विधु ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने बिग बी को बाद में एक लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की थी, ये तब संभव हो पाया, जब उन्होंने करियर में पैसा कमाया। फिल्ममेकर ने उनकी मां का रिएक्शन बताया, जो ये सुनने के बाद है कि मैंने अमिताभ को गाड़ी गिफ्ट की है। उन्होंने बताया था कि मैं अपनी मां के साथ अमिताभ को गाड़ी गिफ्ट देने गया। मां ने बिग बी को गाड़ी दी। इसके बाद वह वापस आईं और गाड़ी में बैठीं जो ब्लू मारुति वैन थी। मां अमिताभ को लंबू कहती थीं। उस वक्त मेरे पास ड्राइवर नहीं था तो मैं ड्राइव कर रहा था। मां ने पूछा, ‘तूने लंबू को गाड़ी दे दी?’ मैंने कहा- हां। तो वह बोलीं, ‘तू खुद क्यों नहीं लेता गाड़ी’। 
मैंने कहा, ‘मैं लूंगा गाड़ी, लेकिन अभी टाइम है।’ विधु ने कहा कि मां को अभी तक उस गाड़ी की कीमत नहीं पता थी। उन्होंने फिर मेरे से कहा, ‘ वो गाड़ी 11 लाख की तो होगी।’ मां की ये बात सुनने के बाद मैं हंसने लगा क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि वो गाड़ी 4 करोड़ की थी। मैंने फिर जब उन्हें सही कीमत बताई तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और बेवकूफ कहा। फिल्ममेकर से कहा मैं उस इंसिडेंट को कभी नहीं भूल सकता। बता दें कि  विधु ने 4 करोड़ की रॉल्स रॉयस फैंटम गाड़ी अमिताभ को गिफ्ट की थी जबकि उस वक्त वह खुद मारुति वैन चलाते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe