आरा । भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गोरिया घाट स्थित सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिसका शव सोन नदी के किनारे से दूसरे दिन शुक्रवार को बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जन चक गांव निवासी सुभाष कुमार का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार पेशे से ट्रक का खलासी था।
मृतक के चचेरे भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह गुरुवार सुबह घूमने घर से निकला था और शाम तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। इसी बीच स्थानीय थाने ने फोन कर सूचना दी कि कोईलवर सिक्स लेन पुल के नीचे गोरिया घाट स्थित सोन नदी के किनारे से उसका शव बरामद हुआ है। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां मंजू देवी एक भाई चंदन कुमार व एक बहन रूपा कुमारी है। मृतक की मां मंजू देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रोरोकर बुरा हाल है।
सोन नदी में डूबे युवक का शव बरामद
RELATED ARTICLES