Homeखेल"IND vs SL 1st ODI: Rishabh Pant सहित 4 खिलाड़ी OUT, Rohit...

“IND vs SL 1st ODI: Rishabh Pant सहित 4 खिलाड़ी OUT, Rohit Sharma और गंभीर ने किए बड़े बदलाव”

India vs Sri Lanka 1st ODI India Playing 11 Changes: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से हो गया है। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम के नए कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। वहीं, रोहित शर्मा ने काफी समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए भारत की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव किए। कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताया। वहीं, ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया। हर्षित राणा, रियान पराग और खलील अहमद को भी मौका नहीं मिला।

IND vs SL 2024 1st ODI India's Playing 11 Changes: भारत की प्लेइंग-11 में इन 4 प्लेयर्स को नहीं मिली जगह

दरअसल, भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिले। भारत की तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी पारी का आगाज करेगी। नंबर 3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (KL Rahul) की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। वहीं, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दो ऑलराउंडर का साथ मिला है।शिवम दुबे की काफी लंबे समय बाद वापसी हुई। रियान पराग को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया।

IND vs SL 1st ODI Playing 11: भारत और श्रीलंका की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: चरिथा असालंका (कप्तान) पथुम निसांका, अविश्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालेगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe