Homeदेशअनंतनाग में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, 8 की मौत 

अनंतनाग में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, 8 की मौत 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर हुए भीषण हादसे में कई लोगों की जान चली गई। सूमो वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार 05 बच्चों समेत 08 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। वाहन चालक के नियंत्रण खो देने से कार सड़क से सीधे खाई में जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग किश्तवाड़ निवासी बताए गए हैं। जानकारी अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के डक्सम क्षेत्र के करीब शनिवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। सूमो कार खाई में गिरने से उसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो नाबालिग भी थे। अधिकारियों का कहना है कि जेके03एच-9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो कार अनियंत्रित होकर डकसुम के करीब सड़क से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। कार में एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे। यह परिवार किश्तवाड़ से आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी मृतक किश्तवाड़ निवासी बताए गए हैं।

 
जम्मू के किश्तवाड़ से आ रही थी कार

पुलिस ने बताया कि JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ से आ रही थी। डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हादसा किन कारणों से हुआ है? इसका पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।  

अपने बच्चों संग कार में सवार था पुलिसकर्मी

इस हादसे की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी इम्तियाज अहमद अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं के साथ कार में सवार थे, तभी किश्तवाड़-अनंतनाग रोड पर अराशान स्थान पर उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद वाहन खाई में गिर गया। मृतक इम्तियाज किश्तवाड़ से अपने घर माडवा किश्तवाड़ आ रहा था, जहां वह पुलिस की ड्यूटी पर तैनात था। 

पिछले हफ्ते हुए सड़क हादसे में 3 की गई थी जान


बता दें कि इसके पहले सोमवार को मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के जोजिला दर्रे पर सड़क हादसा हो गया था। एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से बेंगलुरू के तीन पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe