Homeराजनीतीपीएम नेतन्याहू पर क्यों भड़कीं प्रियंका गांधी वाड्रा....खुला समर्थन शर्म की बात...

पीएम नेतन्याहू पर क्यों भड़कीं प्रियंका गांधी वाड्रा….खुला समर्थन शर्म की बात  

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा युद्ध का हवाला देकर आरोप लगाया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार बर्बर है। इस बर्बरता को दुनिया के अधिकतर लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है, जो शर्म की बात है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पोस्ट किया, ‘‘नागरिकों, माताओं, पिताओं, चिकित्सकों, नर्सों, सहायताकर्मियों, पत्रकारों, शिक्षकों, लेखकों, कवियों, वरिष्ठ नागरिकों और उन हजारों मासूम बच्चों के लिए बोलना अब पर्याप्त नहीं रह गया है, जो दिन-ब-दिन भयावह रूप से खत्म हो रहे हैं। गाजा में नरसंहार हो रहा है।’’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इसके उलट अमेरिकी कांग्रेस में इजरायली प्रधानमंत्री की सदस्यों द्वारा खड़े होकर सराहना करने वाली तस्वीर देखने को मिलती है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘वह (नेतन्याहू) इसे बर्बरता और सभ्यता के बीच संघर्ष कहते हैं। वह बिल्कुल सही है, सिवाय इसके कि वह और उनकी सरकार ही बर्बर हैं और उनकी बर्बरता को पश्चिमी दुनिया के अधिकतर लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है। यह देखना वाकई शर्म की बात है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe