Homeराज्यछत्तीसगढ़के. बी. पटेल कॉलेज किया गया बेस्ट लाइब्रेरी यूजर अवार्ड एंड वैल्यू...

के. बी. पटेल कॉलेज किया गया बेस्ट लाइब्रेरी यूजर अवार्ड एंड वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट के वितरण समारोह का आयोजन

चिरिमिरी
ज्ञान और संस्कृति के प्रवेश द्वार के रूप में, पुस्तकालय समाज में मौलिक भूमिका निभाते हैं। इसी सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए के.बी.पटेल कॉलेज में विगत कुछ वर्षो से बेस्ट लाइब्रेरी यूजर अवार्ड नाम से एक नई पहल की शुरू की गयी है, जिसके माध्यम से पुरे सत्र भर जो छात्र एवं शिक्षक पुस्तकालय का सर्वाधिक एवं समुचित उपयोग करता है उसे ये अवार्ड दिया जाता है जिसे इस वर्ष बी एड. सेकंड ईयर की स्टूडेंट अंजनी और टीचर्स में दिनेश चंद्र जी को दिया गया. साथ ही साथ पुरे सत्र 2023-24 में चले वैल्यू एडेड कोर्स के भी सर्टिफिकेट भी वितरण किये गये. ।

महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष कुछ मूल्य वर्धित सर्टिफिकेट कोर्सेज (वैल्यू एड कोर्सेज ) का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों को 30 घंटे का कोर्स करना होता है. इस वर्ष महाविद्यालय में टीचिंग कंमपीटेंसी, टीचिंग इस डेवलपमेंट, ऑर्गेनिक किचन गार्डन, डांस, मशरूम कल्टीवेशन, एमएस ऑफिस नामक वैल्यू एडेड कोर्सेज का संचालन किया गया ! इस इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्रों के सामने महाविद्यालय के डायरेक्टर विश्वजीत बारिक, नर्सिंग प्राचार्य श्रीमती प्रियांशु सिंह थॉमस, बी. एड. प्राचार्य श्रीमती मंजू लता कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की आई. क्यू. ए. सी., नैक कोऑर्डिनेटर, रा. से. यों अधिकारी सहित समस्त स्टॉफ एवं बी, एड, प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र उपस्थिति थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe