Homeराज्यदो भाइयों के आपसी विवाद में चली गोली

दो भाइयों के आपसी विवाद में चली गोली

बिहार के सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया वार्ड-09 में देर रात दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में गोली चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमे एक भाई के रिश्तेदार की गोली लगने से मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे सीएचसी छातापुर में प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया है. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा  

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज घटना की जांच में जुट गई है. बताया गया है कि बिनोद यादव और उनके सगे भाई प्रमोद यादव में पूर्व से विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्व से चली आ रही विवाद में दोनों भाइयों बिनोद यादव और प्रमोद यादव के बीच 15 दिन पूर्व स्थानीय स्तर पर पंचायत कर मामले का सुलह कर दिया गया था. 

देर रात दो भाइयों में आपसी विवाद में चली गोली 

मृतक के परिजनों का आरोप है कि इसी बीच देर रात बिनोद यादव ने कुछ बदमाश उसके घर भेजकर गोली चला दिए. जिसमें घर में मौजूद प्रमोद यादव का साला रामकुमार यादव को सिर में गोली लग गई और प्रमोद यादव के बांह में भी गोली लग गई. घटना में प्रमोद यादव और उसका साला रामकुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe