Homeखेलशमी पर फिक्सिंग के आरोप: देश से नहीं, आरोपों से टूट गए...

शमी पर फिक्सिंग के आरोप: देश से नहीं, आरोपों से टूट गए थे शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की सर्जरी के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। शमी पिछले हुए वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हुए थे। शमी ने इस विश्व कप में सिर्फ 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किए, लेकिन चोट ने कुछ समय के लिए उनके रफ्तार को थाम लिया। पिछले कुछ सालों से शमी भारतीय गेंदबाजी के स्तंभ बने हुए हैं। हालांकि, शमी जो सफलता मिली है उसके लिए उन्होंने कई बड़े त्याग किए। मानसिक रूप से परेशान रहे थे। हालात ऐसे हो गए थे कि शमी 19वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान तक लेना चाहते थे। दरअसल ये घटना तब की है जब शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां के बीच बहुत लड़ाई-झगड़े हुए। हसीन ने शमी पर मारपीट का केस दर्ज कराया था। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शमी ने एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग की थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने शमी को इन आरोपों से क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन उनके दोस्त उमेश कुमार ने अब एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।

उमेश कुमार ने बताया कि, 'जब शमी और हसीन के बीच झगड़े चल रहे थे तो उस वक्त शमी हर तरह की लड़ाई लड़ रहा था। वो मेरे घर में रहते थे, लेकिन जब पाकिस्तान से जुड़े मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और उनसे पूछताछ हुई तो वो टूट गए। उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ सहन कर सकता हूं, लेकिन देश से धोखा देने का आरोप नहीं।'

उन्होंने कहा, 'जिस रात उनसे पूछताछ हुई थी वो सोए नहीं थे। मैं रात के चार बजे मैं पानी पीने उठा था। जैसे ही किचन की तरफ बढ़ा तो देखा कि शमी बालकनी में खड़े हैं। हम 19वीं मंजिल पर रहते थे। मुझे समझ आ गया था कि क्या हो रहा है। मुझे लगता है कि शमी के करियर की वो रात सबसे लंबी रात थी। बाद में एक दिन उनके पास फोन पर मैसेज आया कि जांच करने वाली कमेटी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। शायद वो उस दिन विश्व कप जीतने से भी ज्यादा खुश थे।'

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe