Homeविदेशमालदीव के प्रॉसिक्यूटर जनरल पर बीच सड़क पर हथौड़े से हमला, सोलिह...

मालदीव के प्रॉसिक्यूटर जनरल पर बीच सड़क पर हथौड़े से हमला, सोलिह की सरकार ने किया था नियुक्त…

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) सरकार द्वारा नियुक्त मालदीव के प्रॉसिक्यूटर जनरल हुसैन शमीम पर बुधवार सुबह राजधानी माले में अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हमला किया। स्थानीय मीडिया के हवाले से न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।

यह घटना तब हुई जब शमीम काम पर जा रहे थे। एक अज्ञात हमलावर ने उन पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले में उनके बाएं हाथ पर चोट आई है। माले स्थित एडीके अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके कार्यालय ने कहा है कि शमीम की हालत फिलहाल स्थिर है।

पुलिस ने कहा, “प्रसिक्यूटर जनरल हुसैन शमीम पर शहर की सड़कों पर हमला किया गया है। हमला किसी नुकीली चीज से नहीं किया गया है।”

आपको बता दें कि इन दिनों मालदीव सरकार और विपक्ष के बीच बड़े पैमाने पर राजनीतिक गतिरोध देखने को मिल रहा है। वहां विपक्ष राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने की मांग कर रहा है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी वह यह कह पाने की स्थिति में नहीं है कि गतिरोध के कारण ही हमला किया गया है। 

मालदीव संसद में झड़प
आपको बता दें कि बीते रविवार को मालदीव की संसद में चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल में चार सदस्यों को मंजूरी देने पर हुए मतभेद को लेकर सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई थी। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, मुख्य विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) ने कैबिनेट पर मतदान से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की संसदीय मंजूरी रोकने का फैसला किया। इसके बाद सरकार समर्थक सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे संसदीय बैठक की कार्यवाही बाधित हो गई।

खबरों के अनुसार, झड़प के दौरान कांदिथीमू से सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम शहीम और केंदीकुलहुधू से सांसद अहमद ईसा के बीच हाथापाई हुई। खबरों में बताया गया कि हाथापाई के दौरान दोनों सांसद चैंबर के पास गिर गए, जिससे शहीम के सिर पर भी चोटें आईं। अल्पसंख्यक नेता मूसा सिराज ने विवाद को रोकने का प्रयास किया। खबरों के मुताबिक, शहीम को अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सांसद, अध्यक्ष (स्पीकर) की कुर्सी के पास इकट्ठा होते हुए और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe