Homeमनोरंजनगंजा होने के लिए तैयार थे अनिल कपूर, 'खलनायक' में नहीं मिला...

गंजा होने के लिए तैयार थे अनिल कपूर, ‘खलनायक’ में नहीं मिला मौका

फिल्ममेकर सुभाष घई ने कई एक्टर्स को लॉन्च किया है. उनकी फिल्मों मे ज्यादातर नए चेहरे देखने को मिलते थे. सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, रीना रॉय और मनीषा कोइराला को लॉन्च किया था. सुभाष घई की फिल्मों से लॉन्च हुए ये कलाकार स्टार्स बन गए थे. सुभाष घई की फिल्म खलनायक तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने संजय दत्त को स्टार बना दिया था. हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था. लेकिन क्या आपको पता है खलनायक में बल्लू का रोल अनिल कपूर करना चाहते थे. वो इस किरदार के लिए गंजा होने तक के लिए तैयार हो गए थे. इस बात का खुलासा खुद सुभाष घई ने किया है.

सुभाष घई ने हाल ही में खुलासा किया है कि खलनायक के लिए कई बड़े एक्टर्स ने उन्हें अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने अपना मन बना रखा था. एएनआई से खास बातचीत में सुभाष घई ने बताया था कि कई लोगों ने इस रोल को करने के लिए इच्छा जाहिर की थी.

गंजा होने के लिए तैयार थे
सुभाष घई ने बताया बल्लू के किरदार के लिए अनिल कपूर गंजा होने तक के लिए तैयार थे हालांकि सुभाष घई ने कहा कि जो इस रोल के लिए बेस्ट सूट करेगा वो उसे कास्ट करेंगे. आखिर में उन्होंने संजय दत्त को चूज किया. उन्होंने संजय दत्त के खतरनाक लुक के लिए उनकी तारीफ की.

सुभाष घई ने खुलासा किया कि खलनायक की शूटिंग के दौरान संजय दत्त ने कहा था कि हर सीन पहले घई साहब करके दिखाएं उसके बाद संजय दत्त उस सीन को करेंगे. उन्होंने संजय दत्त से कहा था कि वो उनके एक्शन ध्यान से देखें और उसके बाद कॉपी करें.

खलनायक की बात करें तो इसमें संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, राखी गुलजार और राम्या कृष्णन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe