Homeखेलटी20 वर्ल्ड: रोहित के चार छक्के और एक चौका ने ऑस्ट्रेलिया को...

टी20 वर्ल्ड: रोहित के चार छक्के और एक चौका ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल:स्टार्क

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड में मेन इन ब्लू के खिलाफ अपनी टीम के सुपर आठ मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर कहा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को सुपर आठ में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में 29 रन दिए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था। 
मिचेल स्टार्क ने अब एक महीने बाद उस मैच पर कहा कि टूर्नामेंट अच्छा रहा, खासकर आखिरी छोर पर। स्टार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी पांच गेंदें खराब थीं और रोहित उन सभी पर छह-छक्के लगाए। स्टार्क ने हालांकि 92 रन बना चुके रोहित का विकेट लिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। 
टूर्नामेंट में मुकाबलों पर स्टार्क ने कहा कि हमने सोचा कि हमें मिला लक्ष्य बराबरी का था। शायद थोड़ा सा ज्यादा लेकिन यह विश्व कप में सबसे अच्छा विकेट भी था। यह सबसे तेज विकेट था। टारगेट निश्चित रूप से पीछा करने वाला था। हम कुछ समय के लिए लक्ष्य पर थे और कुछ हिचकी और उनकी ओर से अच्छी गेंदबाजी ने हमें पीछे धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में पहुंचने की राह पर था, अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ आने तक वह टूर्नामेंट में अजेय रहा। उनकी पहली हार अफगानिस्तान के खिलाफ हुई थी।
स्टार्क ने कहा पूरे टूर्नामेंट में हमारी फील्डिंग कमजोर थी। पिछले दो मैच जो हमने खेले थे, वे हमारी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं थे और परिणाम वह नहीं थे जो हम चाहते थे। यह शायद अफगानिस्तान के खेल में परिस्थितियों का गलत आकलन था। उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और हमने शायद अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला इसलिए हमें हार का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe