Homeराज्यछत्तीसगढ़भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन के साथ आज महाप्रबंधक, दक्षिण...

भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन के साथ आज महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों के बैठक का आयोजन

बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में आज दिनांक 13 जुलाई' 2024 को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकार मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन द्वारा रेलवे में सफाई कर्मचारियों के वर्किंग कंडीशन तथा कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित मीटिंग के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा, अपर महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/बिलासपुर, एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति रेलवे एसोशियेशन तथा अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशियेशन के द्वारा सफाई कर्मचारियों के अधिकार एवं कल्याण बाबत् माननीय अध्यक्ष के समक्ष विभिन्न मुद्दे प्रस्तुत किये गये। माननीय अध्यक्ष द्वारा सभी मुद्दों पर ध्यान देते हुये विशेष दिशा-निर्देश दिए किये गये। श्री वेंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों के लिए बेहतर स्वच्छता सुविधाओं, सुरक्षात्मक गियर के प्रावधान और नियमित स्वास्थ्य जॉंच सहित बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की आवश्यकता पर जोर दिया। वेतन के समय पर भुगतान, वेतनमान में संशोधन और सफाई कर्मचारियों को चिकित्सा बीमा, छुट्टी, बोनस जैसे अतिरिक्त लाभ के संबंध में चर्चा की गई।

चेयनमैन ने सफाई कर्मचारियों के विभिन्न पहलुओं जैसे- कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम, जूते की उपलब्धता, बरसात के मौसम में रेन-जैकेट और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा  ‘‘श्रमिक कल्याण पोर्टल‘‘ में अनुबंध कर्मचारियों के डेटा को अनिवार्य रूप से अपडेट किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

  माननीय अध्यक्ष द्वारा रेलवे में कार्य कर रहे विभिन्न ठेका कंपनियों तथा उनके प्रतिनिधियों से भी सफाई कर्मचारियों के कल्याण एवं देय भत्तों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।माननीय अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारियों से सीधे संपर्क कर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं कार्य के दौरान उत्पन्न चुनौतियों का ब्यौरा प्राप्त किया।

कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष द्वारा ठेका सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रदान किये जा रहे आईकार्ड, ड्रेस, मेडीकल चेकअप की सुविधा, सेफ्टी इक्विपमेंट आदि के बारे में भी विस्तृत रूप से सर्व संबंधित से चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, डॉ. दर्शनीता बी. अहलुवालिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe