Homeमनोरंजनआइवरी जरदोजी कट-वर्क से बना राधिका मर्चेंट का घाघरा, खास है ज्वेलरी...

आइवरी जरदोजी कट-वर्क से बना राधिका मर्चेंट का घाघरा, खास है ज्वेलरी की कहानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। 12 जुलाई को इनकी शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई मेहमान मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। वहीं, अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस कपल की शादी में शिरकत की।

हर कोई राधिका को अनंत की दुल्हन बने हुए देखने के लिए बेताब था। ऐसे में अब ब्राइड की पहली तस्वीर सामने आ गई है। अपनी शादी में पारंपरिक गुजराती लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

राधिका ने अपनी शादी में पहना खास घाघरा

जिस घड़ी का हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा था। वह अब आ गई है। राधिका अपने वेडिंग लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने ब्राइड की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने राधिका के ब्राइडल लहंगे से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। अनंत की दुल्हनिया ने अपनी शादी में बहुत ही खास घाघरा पहना है।

ट्रेडीशनल रेड एंड व्हाइट लहंगे में आईं नजर

अंबानी परिवार की छोटी बहू अपनी शादी में पारंपरिक गुजराती लुक में तैयार हुई हैं। उन्होंने ट्रेडीशनल रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना, जिसे डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने गुजराती स्टाइल में तैयार किया है।

राधिका के घाघरा को आइवरी जरदोजी कट-वर्क के साथ बनाया गया है, जिसमें 5 मीटर का हेड वेल लगा हुआ है और इसके साथ ही टिश्यू शोल्डर का उनका दुपट्टा है। ये घाघरा रेड कलर की तीन किनारियों से चमक रहा है, जिसमें नक्शी, जरदोजी की हैंडएम्ब्रॉइडरी की गई है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें खूबसूरत फ्लोरल बूटी भी लगी हैं। दुल्हन के इस लहंगे को स्टोन, तांबा टिक्की और लाल रेशम का इस्तेमाल करके बनाया गया है। उनका हेड वेल 80 इंच लंबा है।

खास है ज्वेलरी की कहानी

राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में जो ज्वेलरी पहनी है, वो पारिवारिक आभूषण है। इस ज्वेलरी को पहले उनकी नानी, फिर मां और बहन ने पहना था और अब इसे अनंत की दुल्हन ने अपनी शादी में पहना है।

उनकी ज्वेलरी में हेवी इयररिंग्स, मांग टीका के साथ-साथ रानी हार दिखाई दे रहा है, जिसमें पन्ना लगा हुआ है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe