Homeराज्यरूरल एलसीबी ने टैंकर से बरामद की लाखों रुपए की शराब, हरियाणा...

रूरल एलसीबी ने टैंकर से बरामद की लाखों रुपए की शराब, हरियाणा से लाई जा रही थी

वडोदरा | रूरल एलसीबी ने वडोदरा के जरोद पुलिस थानान्तर्गत हाईवे पर एक टैंकर से रु. 33 लाख से अधिक कीमत की भारतीय बनावट की विदेशी शराब बरामद की है| बरामद की गई शराब हरियाणा से गुजरात लाई जा रही थी| जरोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक वडोदरा रूरल एलसीबी की टीम जरोद पुलिस थानान्तर्गत क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थी| उस वक्त उसे सूचना मिली कि भारतीय बनावट की विदेशी शराब पेटियां भरकर एक टैंकर गोधरा से वडोदरा की ओर आ रहा है| सूचना के आधार पर एलसीबी की टीम हरकत में आ गई और हाईवे पर निगरानी बढ़ा दी| गोधरा की ओर से आ रहे टैंकर को देख पुलिस ने उसे साइड में करवाया और जांच शुरू कर दी| टैंकर के कैबिन में केवल ड्राइवर था| लेकिन टैंकर का ढक्कन खोला तो पुलिस चौंक उठी| टैंकर के भीतर शराब की कई पेटियां रखी हुई थीं| एलसीबी ने टैंकर से रु. 33.36 लाख कीमत की शराब समेत रु. 43.41 लाख का माल-सामान जब्त कर लिया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी| हरियाणा निवासी दिलबागसिंह हरदीपसिंह भट्टी ने पूछताछ में बताया कि उसे शराब की पेटियों से भरा टैंकर हरियाणा के रोहतक से रेवाडी की ओर जानेवाले हाईवे पर झझ्झर में दिया गया था और वडोदरा के गोल्डन सर्कल पर पहुंचने के बाद फोन करने को कहा गया था| वडोदरा की जरोद पुलिस मामले की जांच कर रही है|

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe