Homeदेशदिल्लीवालों को उमस से मिलेगी राहत, इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार...

दिल्लीवालों को उमस से मिलेगी राहत, इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश

देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है। कई राज्यों में बाढ़ की वजह से जनजीवन बेहाल है। असम, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को राहत शिविर कैंप में रहने के लिए मजबूर हैं। दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों पहले जबरदस्त बारिश हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं।

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, IMD के ताजा पूर्वानुमाना में दिल्‍ली एनसीआर में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

इन राज्यों में बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।  गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की उम्मीद जताई गई है।

महाराष्ट्र और बिहार में वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि इनमें से कुछ राज्यों (गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार) में तूफान और बिजली भी गिर सकती है। बात करें दक्षिण भारत की तो कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में ज्यादा न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

नॉर्थ-ईस्ट में 15 जुलाई तक बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जुलाई को गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, केरल में भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा में कल से 14 जुलाई तक तेज बारिश होगी। असम, मेघालय समेत नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में कल से 15 जुलाई तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe