Homeराज्यछत्तीसगढ़निर्धन छात्र निधि से बच्चों को नि:शुल्क गणवेश वितरित

निर्धन छात्र निधि से बच्चों को नि:शुल्क गणवेश वितरित

बिलासपुर । कोटा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में स्कूल की निर्धन छात्र निधि से 12 बच्चों को नि:शुल्क गणवेश वितरित किया गया। इनमें छह छात्रा और छह छात्र शामिल हैं। लाभान्वित छात्रों में कक्षा नौवीं से सूरज यादव एवं द्वारिका श्रीवास, ग्यारहवीं से समीर विश्वकर्मा और अमरदास कुर्रे कक्षा दसवीं से दुर्गेश एवं कुणाल बंजारे एवम बालिकाओं से कक्षा नौवीं से चांदनी लहरे एवं ललिता ध्रुव, कक्षा दसवीं से सरिता बैगा एवं प्रिया यादव कक्षा ग्यारहवीं से बीना कुमारी तथा 12वीं से दीप्ति पालके को स्कूल ड्रेस दिया गया।इस अवसर पर शाला प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शाला गणवेश जाति, धर्म एवं अमीर गरीब का भेद मिटाती है। स्कूली बच्चों के बीच समानता का भाव लाती है। इस अवसर पर व्याख्याता शोभा राम पालके,हेमंत अनंत,माधो प्रसाद कौशिक, संतोष कुमार पात्रे, लीलाराम खूंटे, सुशील ओट्टी,पूनम सिंह,गीता पांडेय,अंजली दुबे, भारती नेताम आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe