Homeविदेशपाकिस्तान में उतरते समय सऊदी अरब के विमान में लगी आग, अंदर...

पाकिस्तान में उतरते समय सऊदी अरब के विमान में लगी आग, अंदर सवार थे 297 लोग; देखें विडियो…

गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सऊदी अरब से निकला विमान 297 यात्रियों को लेकर यहां लैंड कर रहा था।

लैंडिंग के वक्त विमान में आग लग गई। जैसे ही यात्रियों और पायलट को इसकी जानकारी लगी, भदगड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

विमान को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकालने का काम हुआ। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई।

जिसके बाद विमान में सवार सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया।

‘ डॉन’ अखबार ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के हवाले से बताया कि पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान में आग लग गई।

सीएए के प्रवक्ता सैफुल्लाह के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रकों ने विमान के उतरते समय उसके बायीं ओर के लैंडिंग गियर से धुआं और चिंगारी निकलते हुए देखा और ‘पायलट’ को सचेत किया। साथ ही उन्होंने हवाई अड्डे की अग्निशमन और बचाव सेवाओं को भी सूचित किया।

बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर सीएए के अग्निशमन वाहन ‘लैंडिंग गियर’ में लगी आग को बुझाने में सफल रहे। सैफुल्लाह ने कहा, “दमकल कर्मियों ने समय रहते कार्रवाई की और लैंडिंग गियर में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया जिससे विमान एक बड़ी दुर्घटना से बच गया।”

उन्होंने बताया “सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को एक विशेष फिसल पट्टी (इन्फ्लेटेबल स्लाइड) की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।”

पेशावर हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार हवाई अड्डा चालू है और सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी।

The post पाकिस्तान में उतरते समय सऊदी अरब के विमान में लगी आग, अंदर सवार थे 297 लोग; देखें विडियो… appeared first on .

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe