आरा । भोजपुर जिले में आरा के तीयर थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांव में बिजली गिरने से इंटर की छात्रा समेत 2 लोगों की मौत हो गई। इसमें पहली घटना उत्तरदाहा गांव स्थित बधार की है जहां मंगलवार की शाम धान रोप रही छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मृत छात्रा शिवगंज टोला गांव के निवासी विश्वनाथ यादव की बेटी पूजा (19) है। वह इंटर की छात्रा थी। इधर मृत छात्रा के चाचा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने गांव के दो अन्य लड़कियों के साथ उत्तरदाहा गांव के बधार में लालटेस महतो का धान रोपने गई थी। तभी बारिश शुरू हो गई और अचानक उस पर बिजली गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना विक्रमपुर गांव स्थित बधार की है जहां बिजली गिरने से भेड़ चरा रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव वार्ड 2 निवासी सरस पाल का बेटा राज कुमार पाल (20) है। वह पेशे से मजदूर था। इधर मृतक के चाचा शिव शंकर पाल ने बताया कि घर से अपने सौ भेड़ों को चराने के लिए विक्रमपुर गांव स्थित बधार में गया था और सुबह से ही बारिश हो रही थी। तेज बारिश दौरान बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां के मुखिया ने फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है।
बिजली गिरने से इंटर की छात्रा समेत 2 लोगों की मौत
RELATED ARTICLES