Homeदेशकेदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का निधन 

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का निधन 

देहरादून। केदरानाथ विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार रात निधन हो गया। वो 68 वर्ष की थीं और काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहीं थीं। देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान रात 10 बजकर 35 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 
निधन की सूचना दे रहे विधायक के निजी सचिव पपेंद्र रावत ने बताया कि वो पिछले 02 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। यहां मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने विधायक शैलारानी रावत के निधन पर दुख जाहिर किया है। सीएम धामी ने कहा, कि केदारनाथ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक शैलारानी रावत जी के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना पार्टी और क्षेत्रवासियों के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव ही याद रखा जाएगा। यहां बतलाते चलें कि विधायक शैलारानी रावत वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गिर गईं थीं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं। ऐसे में उन्हें बीमारियों ने भी घेर लिया था, लेकिन तीन साल के करीब चले इलाज से वो स्वस्थ्य होकर पून: राजनीति में सक्रिय हुईं थीं। दो माह पहले एक बार फिर वो ओंकारेश्वर मंदिर की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गईं। इलाज के दौरान मंगलवार रात को उनका निधन हो गया। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe