Homeव्यापारआइनॉक्स विंड को गुजरात, राजस्थान में मिला ठेका

आइनॉक्स विंड को गुजरात, राजस्थान में मिला ठेका

नई दिल्ली । आइनॉक्स विंड को एक अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी से 200 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी के कहा कि यह परियोजना गुजरात और राजस्थान में क्रियान्वित की जाएगी। यह ठेका आइनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) के नवीनतम तीन मेगावाट (प्रत्येक) विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए है। आइनॉक्स विंड परियोजना पूरी होने के बाद बहुवर्षीय परिचालन एवं रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करेगी। आईनॉक्स विंड के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी का कहना है ‎कि यह वित्त वर्ष 2024-25 और उसके बाद पर्याप्त वृद्धि हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe