Homeविदेशरूस ने फिर यूक्रेन के शहरों पर दागी मिसाइलें , 20 लोगों...

रूस ने फिर यूक्रेन के शहरों पर दागी मिसाइलें , 20 लोगों की मौत और 31 घायल

रूसी आतंकवादियों ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया है। रूस ने अलग-अलग शहरों कीव, द्निप्रो, क्रिवी रीह, स्लोव्यांस्क, क्रामाटोरस्क में विभिन्न प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलें दागी। अपार्टमेंट की इमारतें, बुनियादी ढाँचा और बच्चों का एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के एक मध्य शहर कीर्वी रीह में रूस के मिसाइल हमले में 10 लोगों की मौत और 31 घायल हो गए। रूस ने कीव में बच्चों के एक अस्पताल पर मिसाइल हमला किया। अधिकारी ने बताया कि वे नुकसान का आकलन कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि जितने संभव हो सके उतने लोगों को बचाने के लिए सभी सेवाएँ लगी हुई हैं। और पूरी दुनिया को रूसी हमलों को रोकने के लिए अपने पूरे दृढ़ संकल्प का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुतिन हत्याएँ करवाता है। केवल  साथ मिलकर ही हम वास्तविक शांति और सुरक्षा ला सकते हैं।" 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe