Homeराज्यछत्तीसगढ़अवैध गांजा तस्करी करते 2 सप्लायर दबोचे गए...

अवैध गांजा तस्करी करते 2 सप्लायर दबोचे गए…

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन के पास आरोपी को पकड़ा। साथ ही 2 सप्लायर को भी ओडिशा, कोरापुट के दुर्गम क्षेत्र माचकोट से 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 10.100 कि. ग्राम गांजा, 3 मोबाइल को जब्त किया गया पुलिस के अनुसार थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नया बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है, एक पैर से दिव्यांग है। बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से ओडिशा परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकडक़र, पूछताछ करने पर अपना नाम मोहित कुमार वाल्मीकि कानपुर का होना बताया। उसके पास में रखे एक छिंट दार बैग के तलाशी लेने पर 10.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नहीं दिया गया। उक्त गांजा को ओडिशा के सप्लायार महेश चंद्र गौतम तथा भीमा सेना से 20,000/- रु. में खरीदी करना बताने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में टीम ओडिशा रवाना हुई तथा ओडिशा के कोरापुट जिला के माचकुण्ड के जंगल क्षेत्र से उक्त आरोपियों को 12 घंटे के भीतर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी महेश चंद्र गौतम जो मूलत: कानपुर यूपी का रहने वाला है बताया कि वह फेरी लगाकर आइसक्रीम तथा अन्य चीज बेचने का काम करना तथा इसी के आड़ में गांजा सप्लायर से संबंध बनाकर ग्राहक ढूंढकर उन्हें गांजा दिलवाने का काम करना बताया तथा अन्य आरोपी भीमा सेना सीसा ने पूछताछ में मेडिएटर महेश चंद्र गौतम को लंबे समय से गांजा सप्लाई करना बताया। दोनो आरोपी द्वारा काफ़ी लम्बे समय से गांजा सप्लाई के कार्य में लगा होना तथा आरोपी मोहित कुमार को गांजा सप्लाई करना स्वीकार करने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe