Homeविदेशपाकिस्तान में गरीब पिता ने 15 दिन की बेटी को जिंदा दफनाया

पाकिस्तान में गरीब पिता ने 15 दिन की बेटी को जिंदा दफनाया

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक जघन्य घटना सामने आई है। यहां एक बाप ने अपनी 15 दिन की बेटी को जिंदा दफना दिया, जघन्य अपराध करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसकी रूप कांप गई। आरोपी पिता तैय्यब ने इस अपराध को कबूल कर लिया है। उसने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा कि वह अपनी नवजात बेटी का इलाज नहीं करवा पा रहा था। तैय्यब ने नवजात को दफनाने से पहले उसे एक बोरे में बंद करने की बात स्वीकारी है।तैय्यब के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, बच्ची की कब्र को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए खोला जाएगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe