Homeदेशदेश के इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देश के इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भीषण गर्मी के बाद अब दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। हालांकि, वर्षा के कारण उमस वाली गर्मी का दौर अभी भी जारी है। दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ सुबह का मौसम काफी सुहावना बना रहा, लेकिन दिन होते ही धूप और उमस वाली गर्मी से लोगों को परेशानी भी हुई।वहीं, बात करें मौसम विभाग की तो अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब और हरियाणा , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , गोवा , गुजरात , महाराष्ट्र, चंडीगढ़ , दिल्ली , जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में जमकर बारिश होगी। वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बादल गरजेंगे।

पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हुई। वहीं, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना में भी जमकर बारिश हो रही है।उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 5 से 7 जुलाई तक जमकर बारिश होगी। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe