Homeराज्यछत्तीसगढ़बस स्टैंड स्थित ड्रीम गर्लं कलेक्शन में लगी आग मचा हड़कंप

बस स्टैंड स्थित ड्रीम गर्लं कलेक्शन में लगी आग मचा हड़कंप

रायगढ़

बस स्टैंड में ड्रीम गर्लं कलेक्शन के नाम से संचालित दुकान में आज सुबह 9 बजे के आसपास दुकान से धुंआ बाहर आ रहा था। जब तक दुकानदार सुबह दुकान खोलने आता और उसे इस घटना की जानकारी होती तब तक धुंआ आग में तब्दील हो गई। आग की लपटे दुकान में फैल गई।

इस इलाके में अक्सर भीड़ रहती है। सुबह के समय होने के कारण चहलकदमी कम थी। बस स्टैंड में मौजूद दुकान में इस तरह की घटना को देखकर लोग सकते में आ गए। स्थानीय दुकानदारों का हुजूम मौके पर उमड़ गया। दुकान संचालक को पूरे घटना के बारे मव जानकारी देते हुए आग को बुझाने का प्रयास कर दमकल विभाग को सूचित किए। ततपश्चात नगर पंचायत की दमकल वाहन मौके पर आई।

जिस बुझाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत की टीम जुट गई। जहां भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग का लपटे इतनी तेज थी की बगल के मोबाईल दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। बारिश के मौसम में यह आगजनी से लोगो मे हड़कंप मचाकर रख दिया। वहीं,आगजनी शाट सर्किट से लगने की आशंका दुकानदार तथा स्थानीय लोग जता रहे है। फिलहाल पुलिस पहुंचकर आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe