Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-दुर्ग में अंकुर शर्मा का अवैध कब्जा किया ध्वस्त, फरार आरोपियों की...

छत्तीसगढ़-दुर्ग में अंकुर शर्मा का अवैध कब्जा किया ध्वस्त, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

दुर्ग/भिलाई.

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग ने फिर आज गोलीकांड के आरोपी अंकुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चला है। प्रवर्तन विभाग की टीम ने सेक्टर 6 के अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है इस मौके पर बड़ी संख्या पुलिस की टीम भी कार्यवाही के दौरान मौजूद रही। पुलिस को गोलीकांड के आरोपी अंकुर शर्मा के घर तलाशी के दौरान चाकू बरामद हुआ है।

भिलाई के सेक्टर 6 सड़क एवेन्यू में बीएसपी की टीम ने आरोपी अंकुर शर्मा के घर सहित 13 घरों को अवैध मकान खाली करा कर बुलडोजर चलाया मकान के दरवाजे और खिड़की तक निकाल लिए गए जिसके बाद नल कनेक्शन को भी काट दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध मकान फिनायल, अगरबात्ती बनाने की मशीन समेत बड़ी संख्या फटाका भी बरामद किया गया। पुलिस ने गोलीकांड में अंकुर शर्मा और यशवंत नायडू गिरफ्तार किया है वही मुख्य आरोपी अमित जोंश और सागर उर्फ डागी बाग अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। आपको बता दें कि 25 व 26 जून की दरम्यानी देर रात ग्लोब चौक के पास अमित जोश एवं उसके साथी सागर बांध उर्फ डांगी, अंकुर शर्मा एवं यशवंत नायडू के द्वारा विश्रामपुर निवासी रमनदीप व उसके दो दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव पर पिस्टल से 3 फायर किया गया था। इस गोलीकांड में आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को गोलियां लगी थी। इस घटना में शामिल दो आरोपियों में अंकुर शर्मा और यशवंत नायडू को भिलाई नगर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अमित जोश एवं सागर बाग की तलाश में पुलिस जुटी की।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe