Homeराज्यअजीत डोभाल की सुरक्षा में तैनात अधिकारी के साथ 43 लाख का...

अजीत डोभाल की सुरक्षा में तैनात अधिकारी के साथ 43 लाख का फ्रॉड

रांची। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके बेटे की सुरक्षा में तैनात अधिकारी गढ़वा निवासी धर्मेंद्र दुबे से रांची के एक व्यक्ति ने जमीन दिलाने के नाम पर 43 लाख रुपये ठग लिए। बाद में ठग ने 28 लाख वापस कर दिए, लेकिन 15 लाख रुपये मांगने पर वह उलटे धमकी दे रहा है।धर्मेंद्र दुबे ने इस संबंध में रांची के पंडरा थाना में रांची के बैंक कॉलोनी निवासी राजीव चौधरी के खिलाफ 15 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह है पूरा मामला?

धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि राजीव से उन्होंने एक जमीन लेने की बात की थी। इसके एवज में उन्होंने राजीव को 43 लाख रुपये दिए थे। राजीव ने उनसे एक जमीन का एग्रीमेंट किया था, लेकिन पैसे लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की।जमीन के नाम पर वह कई बार अलग-अलग एग्रीमेंट कराता रहा और पैसे लेता रहा। धर्मेंद्र दुबे का आरोप है कि राजीव चौधरी ने राजेश कुमार नामक व्यक्ति से भी ठगी की है।आरोपित जमीन के कागजात में छेड़छाड़ कर लोगों के साथ ठगी करता है। उन्हें पता चला है कि लोगों को झांसा में लेने के लिए आरोपित उनसे शपथपत्र पर जमीन के एग्रीमेंट करता है, ताकि लोगों को भरोसा हो जाए। जमीन के नाम पर पैसे लेने के बाद वह गायब हो जाता है और लोग ठगे जाते हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe