Homeदेशबंगाल में महिला को सड़क पर बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल

बंगाल में महिला को सड़क पर बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल में व्यक्ति द्वारा बीच सड़क पर एक जोड़े को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल है। वीडियो को लेकर भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर निशाना साध रही है।उत्तर दिनाजपुर के इस वीडियो में युवक-युवती के प्रेम को 'अवैध' बताकर पंचायत में उन्हें बांस की छड़ियों से एक व्यक्ति पीटते हुए दिखाई दे रहा है, जिसकी पहचान ताजमुल उर्फ ​'जेसीबी' के रूप में हुई है।भाजपा का आरोप है कि ताजमुल दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय टीएमसी नेता है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यह घटना कंगारू कोर्ट के फैसले के बाद हुई।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले में ताजमुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान का भी इस पर बयान आया है। विधायक ने कहा कि महिला की गतिविधियां असामाजिक थीं। हालांकि, हमीदुल ने कहा कि तजमुल का टीएमसी से कुछ लेना देना नहीं है।हमीदुल रहमान ने आगे कहा कि ये गांव का मामला है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं। तृणमूल विधायक ने आगे कहा कि इस घटना की हम निंदा करते हैं, लेकिन महिला ने भी गलत किया। उसने अपने पति, बेटे और बेटी को छोड़ दिया जो गलत है। विधायक ने कहा मुस्लिम राष्ट्र के अनुसार कुछ नियम और न्याय हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe