Homeमनोरंजनटीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा......

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा……

पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने कुछ फोटोज शेयर किए थे जिसके बाद से ये अफवाह आने लगी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब गोपी बहू ने अपनी एक पोस्ट के जरिए इन सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया है।

देवोलीना ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट करके इस पर सफाई दी है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अभी भी ये बात कंफर्म नहीं की है कि वो प्रेग्नेंट हैं या नहीं? लेकिन उन्होंने अपनी स्टेटमेंट के जरिए लोगों को दूर रहने और उनकी प्राइवेसी में दखल ना देने के लिए कहा है। देवोलीना ने कहा कि जब भी उनका मन होगा वह अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करेंगी इसलिए तब तक कोई भी उन्हें परेशान ना करे।

एक्ट्रेस ने लिखा लंबा चौड़ा मैसेज

बता दें कि देवोलीना इन सभी मामलों में बहुत ही स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं और उन्हें लोगों का मुंह बंद करना बहुत अच्छे से आता है। देवोलीना ने लिखा,“बहुत से लोग मुझे मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर मुझे लंबे लंबे मैसेज भेज रहे हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि जब भी मुझे लगेगा कि मुझे आपके साथ कोई न्यूज शेयर करनी है तो मैं खुद कर दूंगा। अभी के लिए,कृपया मुझे परेशान न करें।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर आप क्या करेंगे? क्या हेडलाइन बनाओगे,अपना खुद का कंटेंट लिखोगे, ट्रोल करोगे या 2-3 अच्छी चीजें लिख दोगे? लेकिन मेरा विश्वास करो,मुझे इनमें से कुछ भी नहीं चाहिए। यह मेरा पर्सनल स्पेस है और आपको मुझे परेशान करने का कोई अधिकार नहीं है।"

फैंस पूछने लगे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल

देवोलीना ने जो तस्वीर पोस्ट की थी उसमें कथित तौर पर उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा था। इसके बाद से उनके फैंस ने कमेंट के जरिए देवोलीना से सवाल पूछना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा,“गोपी बहू तुम प्रेग्नेंट हो क्या मुझे कोकिला बहन को खुशखबरी देनी चाहिए प्लीज बताना जरूर।” एक अन्य यूजर ने लिखा "मॉम टू बी"।
 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe