Homeव्यापारक्वांट म्यूचुअल फंड से निवेशकों ने तीन दिन में निकाले 1,403 करोड़

क्वांट म्यूचुअल फंड से निवेशकों ने तीन दिन में निकाले 1,403 करोड़

विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में फंड हाउस से और ज्यादा निकासी हो सकती है। क्वांट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप टंडन ने बुधवार देर रात निवेशकों के साथ वीडियो कॉल में कहा, करीब 1.5 फीसदी रकम अब तक निवेशकों ने निकाली है। इसके कर्मचारियों की ओर से फ्रंट-रनिंग कारोबार की जानकारी आई थी। उसके बाद से सेबी फंड हाउस की जांच कर रहा है।ग्रो के निवेशकों ने शिकायत की है कि वे इस मंच से अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक निवेशक ने आरोप लगाया कि ग्रो के जरिये किया निवेश नहीं निकाल पा रहा है, जबकि एप पर यह निवेश दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe