Homeविदेशतिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अमेरिका के अस्पताल से छुट्टी, घुटने...

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अमेरिका के अस्पताल से छुट्टी, घुटने की सफल सर्जरी

न्यूयॉर्क। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को घुटने की सफल सर्जरी के बाद आज संयुक्त राज्य अमेरिका में अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दलाई लामा के निजी चिकित्सक डॉ. त्सेतन डी सदुत्शांग और सचिव तेनजिन तकल्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दलाई लामा की घुटनेकी रिप्लेसमेंट सर्जरी का सफल ऑपरेशन हो गया है। तेनजिन तकल्हा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आज सुबह दलाई लामा की घुटने की सर्जरी काफी सफल रही और अब वह अपने अस्पताल के कमरे में आराम कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है। अब उन्हें कोई समस्या नहीं है।"  उन्होंने आगे कहा, ''अस्पताल के सभी डॉक्टर और नर्स उच्चतम स्तर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां अस्पताल के सभी कर्मचारी दलाईलामा को अपनी बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।’’
 

सर्जरी के लिए सबसे अच्छा अस्पताल बताया

 दलाई लामा के चिकित्सक डॉ. त्सेतन डी सदुत्शांग ने बताया कि घुटने की सर्जरी के लिए यह सबसे अच्छा अस्पताल है और यहां देश के सबसे अच्छे आर्थोपेडिक सर्जन भी हैं। इसलिए यहां किसी को भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। तिब्बती आध्यात्मिक नेता स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में रुकने के बाद सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे। जहां तिब्बती समुदाय और शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया था। स्विट्जरलैंड में  जब दलाई लामा को होटल की लॉबी में देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। ज्यूरिख में होटल लॉबी से गुजरते समय उन्होंने एक पुराने दोस्त का अभिवादन किया। सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें शुभकामानाएं देने के लिए पहुंचे थे। 

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe