Homeदेश₹9 के शेयर वाली कंपनी ने बदली किस्मत, इन निवेशकों को हुआ...

₹9 के शेयर वाली कंपनी ने बदली किस्मत, इन निवेशकों को हुआ बड़ा फायदा…

 बाजार में कई आईपीओ ऐसे हैं जिन्होंने कुछ ही साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

इनमें से एक आईपीओ-सर्वेश्वर फूड्स का है। यह एनएसई एसएमई आईपीओ मार्च 2018 में ₹83 से ₹85 के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था।

इस आईपीओ की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई थी। हालांकि, 6 साल तक जिन निवेशकों ने होल्ड बनाए रखा उनकी चांदी हो गई है।

इस दौरान निवेशकों को 2:1 बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट का भी फायदा मिला है। बता दें कि सितंबर 2023 में सर्वेश्वर फूड्स पर बोनस शेयर और स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट था।

कितने शेयर

जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था और उन्होंने होल्ड बनाए रखा होता उसके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या कई बढ़ गई होती।

यह बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के ऐलान की वजह से संभव हो पाता। बता दें कि सर्वेश्वर फूड्स के आईपीओ लॉट साइज में 1600 कंपनी शेयर शामिल थे। जिस निवेशक को आईपीओ अलॉट हुआ था, उसकी शेयरहोल्डिंग बढ़कर 48,000 (1600 x 3 x 10) हो गई होगी।

₹4.68 लाख की रकम

बता दें कि बीते शुक्रवार को सर्वेश्वर फूड्स का शेयर एनएसई पर ₹9.75 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

यदि कोई आवंटी आज तक इस एनएसई एसएमई शेयर में निवेशित रहता, तो उसके निवेश का कुल मूल्य बढ़कर ₹4.68 लाख ( ₹9.75 x 1600 x 3 x 10 या ₹9.75 x 48,000) हो जाता। शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो 15.73 रुपये है।

यह भाव फरवरी 2024 में था। इसी तरह, 28 अप्रैल 2023 में शेयर 2.19 रुपये के निचले स्तर तक गया था।

सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

यह मल्टीबैगर स्टॉक सोमवार को फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी ने ग्रीन प्वाइंट पीटीई में 100 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने की घोषणा की है।

इसी के साथ अब ग्रीन प्वाइंट सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe