HomeखेलRCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट...

RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20 लीग का नया सीजन 21 मार्च से शुरू होगा. हालांकि इस सीजन को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी कौन करेगा? अभी तक RCB के कप्तान के नाम पर मुहर नहीं लगी है. कई बार खबरें आई हैं कि विराट कोहली एक बार फिर से RCB की कमान संभाल सकते हैं. एक बार फिर से इस तरह की खबरों को हवा मिल रही है. इस मामले पर टीम की तरफ से भी बड़ा बयान सामने आया है.

क्या फिर से बनेंगे RCB के कप्तान?
फैंस का मानना है कि कोहली एक बार फिर से RCB को लीड कर सकते हैं हालांकि अभी इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किए जाने के बाद RCB के अगले कप्तान के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. इसी बीच RCB के COO राजेश मेनन ने RCB के कप्तान के सवाल पर बात करते हुए बताया, 'फिलहाल हमने कुछ भी डिसाइड नहीं किया है. हमारी टीम में कई लीडर हैं. 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं. इसे लेकर अभी तक कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है कि हमें क्या करना है. हम विचार करेंगे और एक फैसले पर पहुंचेंगे'.

143 मैचों में कमान संभाल चुके हैं कोहली
विराट कोहली IPL की शुरुआत से ही RCB के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने सालों तक इस टीम की कप्तानी भी की है. 2011 में पहली बार उन्होंने टीम की कमान संभाली थी. हालांकि वे फुल टाइम कप्तान साल 2013 से बने थे. 2021 तक लगातार वे RCB के कप्तान रहे. इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. बाद में फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान मिली. प्लेसिस की गैर मौजूदगी में भी विराट ने कुछ मैचों में कप्तानी की थी. अब तक कोहली 143 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रहे हैं.

RCB को कभी ट्रॉफी नहीं जीता सके विराट
विराट कोहली ने 143 मैचों में से 70 मैच हारे जबकि 66 मैच जीते. हालांकि कोहली एक बार भी अपनी कप्तानी में RCB को चैंपियन नहीं बना सके. लेकिन उनकी कप्तानी में RCB 2016 में फाइनल में पहुंची थी तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe